Monday, December 21, 2009

राजमार्ग प्राधिकारके अभियंता नालियों को बनाएं उपयोगी: डीएम

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार द्वारा निर्मित सारी नालियों में त्रुटि है जिसे दूर करने के बाद उसे साफ-सफाई हेतु किशनगंज नगर परिषद को सौंप दिया जाएगा । राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार के अभियंताओं को यह निर्देश जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दिया है । श्री आलम ने शुक्रवार को नगरपालिका द्वारा प्रस्तुत विवरणों के समाधान हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकारी एवं किशनगंज नगर परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्राधिकार द्वारा निर्मित नालियां त्रुटिपूर्ण हैं, कचरों से भरी हैं, जल जमाव का शिकार है, जल का बहाव विपरीत दिशा में होता है जिसका खामियाजा आम जनता के साथ-साथ खास-खास लोगों को भी भुगतना पड़ता है, बीमारियां फैलने की आशंका रहती है। उन्होंने इस मामले को गंभीर बताया तथा प्राधिकार के अभियंताओं को त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। वहीं सूत्रों ने बताया बैठक में राष्ट्रीय राज्मार्ग प्राधिकार के अभियंता अनिल शर्मा, विश्वजीत, नप उपाध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र जैन, एवं नप कार्यपालक पदाधिकारी जे.पी.भगत ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment