विधानसभा में गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से किशनगंज विधायक अख्तरूल ईमान ने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी कैंपस का मामला 24 दिसम्बर को जोरदार ढंग से उठाया। श्री ईमान ने यह जानकारी फैक्स के माध्यम से देते हुए बताया कि उन्होंने सरकार से जानना चाहा कि किशनगंज जिला के लिए स्वीकृत अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस के लिए आज तक निर्धारित 250 एकड़ जमीन अधिग्रहण कर केन्द्र सरकार एवं रजिस्ट्रार अलीगढ़ यूनिवर्सिटी को भेजा गया है या नहीं। इस संदर्भ में मानव संसाधन मंत्री हरिनारायण सिंह एवं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव ने संयुक्त रूप से जानकारी दी संपूर्ण जमीन का प्रस्ताव केन्द्र सरकार एवं रजिस्ट्रार अलीगढ़ यूनिवर्सिटी को नहीं भेजा गया है।
मंत्री हरिनारायण ने कहा कि यूनिवर्सिटी की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल के आने की सूचना है, जो अब तक नहीं आया है। प्रतिनिधि मंडल की मांग के अनुसार संपूर्ण जमीन का प्रस्ताव अतिशीघ्र केन्द्र सरकार एवं रजिस्ट्रार अलीगढ़ यूनिवर्सिटी को उपलब्ध करा दी जायेगी। इस पर श्री ईमान ने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि प्रस्ताव भेजे जाने हेतु मानव संसाधन मंत्री से समय निर्धारित करने की मांग किया कि कब तक बिहार सरकार जमीन अधिग्रहण कर प्रस्ताव भेज देगी। इस पर मानव संशोधन मंत्री ने अतिशीघ्र राज्य सरकार द्वारा प्रस्ताव भेजने का पुन: विश्वास दिलाया है। स्पष्ट की कि अब तक जिला प्रशासन ने 197 एकड़ जमीन को चिन्हित कर बिहार सरकार को भेजा है शेष 50 एकड़ जमीन का प्रस्ताव भेजा जाना बाकी है जो प्रशासन की लापरवाही का एक बड़ा संकेत है।
No comments:
Post a Comment