Thursday, December 17, 2009

अभाविप का सामाहरणालय के सामने विशाल धरना आज

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 17 दिसंबर को समाहरणालय के सामने विशाल धरना-प्रदर्शन करेगा । इस आशय की जानकारी एक प्रेस बयान जारी कर अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री रामाशंकर सिन्हा ने दी। उन्होंने बताया कि एएमयू विश्वद्यालय की शाखा संवैधानिक रूप से देश के किसी भी स्थान पर नहीं खोली जा सकती। उन्होंने कहा कि एएमयू यूनीवर्सिटी सामान्य विश्वविद्यालय है न कि अल्पसंख्यक विश्व विद्यालय। इस बावत उन्होंने माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा दिए एक फैसले का हवाला देते हुए बताया कि इस फैसले के पहले एएमयू 50 प्रतिशत अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित था। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जितनी तेजी एएमयू की शाखा खोलने के लिए भूमि मुहैया कराने में दिखाई, उससे कई अधिक दिलचस्पी एसएसबी का मुख्यालय व पुलिस लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण कराने में दिखानी चाहिए थी।

No comments:

Post a Comment