Monday, December 21, 2009

निर्माण में लगे अभियंताओं पर सनहा दर्ज करने का आदेश

पन्द्रह फरवरी तक माडल थाना सुपुर्द करें अन्यथा अभियंताओं पर होगी प्राथमिकी। यह बात अपर पुलिस महा निदेशक सह प्रबंध निदेशक बिहार पुलिस भवन निर्माण विभाग अशोक कुमार गुप्ता ने रविवार का देर शाम निर्माणाधीन थाना भवन किशनगंज का निरीक्षण के बाद दी। निरीक्षण के क्रम में कार्य में हो रही देरी को देखते हुए उन्होंने विभाग व एजेंसी पर सनहा दर्ज कराने का आदेश देते अभियंताओं की जमकर क्लास लेते हुए कहा कि अब कोई आनाकानी नहीं चलेगी।

निर्धारित तिथि को विभाग को भवन सौंपना होगा । साथ ही प्रभारी टाउन थानाध्यक्ष को विभागीय अभियंता पर सनहा दर्ज करने का आदेश दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि दिन-रात काम होना चाहिए, जिसके लिए एक स्थायी कनीय अभियंता को विभाग यहां पर तैनात करें । जाते-जाते श्री गुप्ता ने अभियंता को ताकीद करते हुए कहा कि एक्शन प्लान के मुताबिक काम होना चाहिए और दो शिफ्ट में करें काम ।

इससे पहले श्री गुप्ता ने एक सवाल पर जानकारी दी कि शुरूआत में प्राक्कलन के मुताबिक एक करोड़ 10 लाख रूपये आवंटित किया गया था जिसे महंगाई को देखते हुए एक करोड़ 70 लाख रूपये कर दिया गया है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डा। चौरसिया चन्द्रशेखर आजाद, एसडीपीओ कामिनी बाला के अलावें बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व कनीय अभियंता व पुलिस निरीक्षक पारस नाथ सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह, कनीय अवर निरीक्षक भोला सिंह मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment