Thursday, December 31, 2009

शिक्षा के क्षेत्र में किशनगंज ने किया बिहार में अपना नाम रोशन

शिक्षा के क्षेत्र में किशनगंज की उपलब्धि उल्लेखनीय है। प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में वर्ष 2009 में किशनगंज को मिला दूसरा स्थान, जबकि कटिहार रहा प्रथम स्थान पर। वहीं मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत किशनगंज को मिला पहला स्थान। कदाचार युक्त एवं शांतिपूर्ण मैट्रिक परीक्षा के आयोजन में दूसरे वर्ष भी मिला किशनगंज को प्रथम स्थान। यह जानकारी दी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने । श्री अहमद 30 दिसम्बर को समाहरणालय के सभागार में आयोजित मासिक पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे।

उन्होंने बताया कि पूरे वर्ष भर जिले में विधि व्यवस्था व्यवस्थित एवं असामान्य कहीं से कोई विशेष अप्रिय एवं असामान्य घटनाएं नहीं घटी। इसी क्रम में उन्होंने तीन माह पूर्व किशनगंज में एक सरकारी कर्मचारी की बेटी को जिंदा जला देने की बात प्रकाश में आने पर आरक्षी अधीक्षक की अनुपस्थिति में अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी कामिनी बाला ने बताया कि अभी जांच जारी है , गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है। पत्रकारों द्वारा बिजली आपूर्ति की दिनानुदिन बदतर होती स्थिति के संबंध में पूछे जाने पर श्री अहमद ने बताया कि इसके लिए किशनगंज में पदस्थापित विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता जिम्मेवार हैं जो प्राय: गायब रहते हैं। उनके हमेशा गायब रहने के संबंध में अधीक्षण अभियंता को सूचित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने, व्यक्तियों के नाम बंदोबस्त करने, जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए अंचल पदाधिकारी, डीडीसी आर एवं अनुमंडल पदाधिकारी सक्रिय हो गये हैं। गौशाला प्रबंधन ने चाय बागान के नाम पर जिस व्यक्ति को अपनी जमीन 99 वर्षो के लिए दे दी है, वह निर्धारित नियम के विरुद्ध है, इस संबंध में तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य संबंध पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है तथा उक्त लीज को रद्द करने की सिफारिश के लिए कार्रवाई जारी है। उन्होंने बताया कि जिन कब्रिस्तानों की घेराबंदी नहीं हुई है, उनकी घेराबंदी नरेगा के अंतर्गत की जायेगी।

No comments:

Post a Comment