Friday, December 25, 2009

ट्रांसपोट्ररों के कर चोरी को ले वाणिज्य विभाग सख्त

स्थानीय ट्रांसपोर्टरों द्वारा की जा रही टैक्स चोरी को ले वाणिज्य कर विभाग किशनगंज ने बुधवार को आजाद ट्रांसपोर्टर प्राइवेट लिमिटेड के माल से भरा एक ट्रक को जब्त कर टाउन थाना परिसर में लगा दिया। गुरूवार को थाना परिसर में ट्रक संख्या-एचआर 38 एन-0362 में लदा अवैध माल को वाणिज्य पदाधिकारी अपने मौजूदगी में उतारकर बारीकी से जायजा लिया। मिली जानकारी के अनुसार वाणिज्य कर पदाधिकारी इन्द्र नारायण झा ट्रक संख्या-एचआर 38 एन-0362 चालक दिनेश यादव वि.मू.व. कर अधिनियम 2005 सुसंगत धाराओं का उल्लंघन कर मालों को परिविहित किए जाने के कारण माल सहित वाहन को रोक लिया । फिलहाल वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारी इस संबंध में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं ।

No comments:

Post a Comment