Wednesday, December 16, 2009

पंचायत समिति की बैठक में कई विकास कार्यो का लिया गया निर्णय

पंचायत समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। मगंलवार को प्रखंड मुख्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख शोहरत जबीं ने की। बैठक में नरेगा, बीआरजीएफ के वार्षिक योजना पर चर्चा हुई जिसमें कई योजनाओं पारित की गई । वहीं पूरे बैठक के दौरान आपूर्ति विभाग के मामले पर जमकर हंगामा हुआ, जिसमें पंचायत समिति सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों में डीलरों के मनमानी तथा वितरण के एवज में अधिक रकम वसूलने का आरोप संबंधित डीलरों पर लगाया। जिसके बाद बैठक में मौजूद आपूर्ति निरीक्षक नागेश्वर प्रसाद मंडल ने अपेक्षित कार्रवाई की बात कही। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर निगरानी कमिटि गठित की गई है। इसके अलावे बैठक में पीएचईडी तथा कई गांव में विद्युत कनेक्शन का आवेदन देने थे महीनों बीतने के बावजूद अब तक बिजली न पहुंचने का मामला सदस्यों ने उठाया। सदस्यों ने किसानों के बीच कृषि यंत्र न मिलने की बात कही। बैठक में बीडीओ रामकुमार पोद्दार, सीआई अबु आमिर, जीपीएस समीम, सांख्यिकी पदाधिकारी अंजुम, उप प्रमुख सादिक आलम, चिकित्सा पदाधिकारी डा. शब्बीर, पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष रत्‍‌नेश जमादार, पोठिया थाना के अनि महादेव मिस्त्री, पीओ प्रभाष कुमार सिंह सहित सभी विभागीय अधिकारी व समिति सदस्यगण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment