नीलाम पत्र वाद दायर करके आठ व्यक्तियों के पास बकाये चालीस लाख रूपये की वसूली की जायेगी। जब तक इन रूपयों की वसूली नहीं हो जाती है तब तक उन्हें निजी सुरक्षा गार्ड मुहैया नहीं कराये जायेंगे। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। श्री अहमद 19 दिसंबर को आयोजित जिला सुरक्षा समिति की बैठक में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री सह राज्य सभा सदस्य रफीक आलम के पास सर्वाधिक सात लाख 54 हजार आठ सौ रूपये, राजकरण दफ्तरी के पास छह लाख 29 हजार पंचानवे, युगल किशोर तोषणीवाल के पास चार लाख सत्तर हजार सात सौ तीस रूपये। ललित मित्तल के पास तीन लाख अस्सी हजार दो सौ पांच रूपये, त्रिलोक चन्द्र जैन के पास तीन लाख उन्नीस हजार पांच सौ पन्द्रह रूपये, ताराचंद धानुका के पास तीन लाख नौ हजार साठ रूपये, अब्दुल मतीन के पास दो लाख चौंतीस हजार आठ सौ पचासी रूपये एवं गोपाल अग्रवाल के पास चौबीस हजार छह सौ पच्चीस रूपये का बताया है।
उन्होंने यह भी बताया कि किशनगंज के पूर्व सांसद एवं सम्प्रति भागलपुर के सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन के पास एवं कटिहार के विधायक तारकेश्वर प्रसाद के पास किशनगंज जिला बल के ही जवान सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात हैं। उनकी वापसी हेतु भी संबंधित जिलों के जिला पदाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक के पास पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
No comments:
Post a Comment