परमात्मा एक है,उस पर अटूट विश्वास करना है। पूरी दूनिया में शांति, अमन, चैन और भाईचारा का संदेश पहुंचाना है। यह बात उच्च माध्यमिक विद्यालय सोन्था के प्रधानाध्यापक जावेद इकबाल और मिल्ली इजूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अंजार आलम ने अलग-अलग बातचीत में दी। श्री इकबाल और श्री अंजार हज से लौटने के बाद जागरण से गुरूवार को बातचीत कर रहे थे। प्राप्त जानकारी के ''मुताबिक आठ नवम्बर से 10 दिसम्बर'' वतन लौटने तक की पूरी यात्रा अत्यन्त सौहार्द पूर्ण और आराम दायक थी।
केवल लौटते समय एयर इंडिया का विमान एक दिन बाद पहुंचने से परेशानी हुई। एक सवाल पर श्री अंजार और श्री इकबाल ने बताया कि एयर इंडिया के विमान से एक बार में 443 यात्री सवार जा और आ सकते हैं । यहां और वहां के मौसम के अंतर के विषय में बताया कि वहां केवल पहाड़ है जिसके ऊपर मिंट्टी फैलाकर खेती की जाती है। पेट्रोल के विषय में जानकारी दी कि वहीं पर पेट्रोल 13 रुपए लीटर है। साथ ही बताया कि मक्का मदीना में पूरी यात्रा के दौरान एक दिन मच्छर दिखाई पड़ा तो दूसरी तरफ फागिंग मशीन भी । अंत में दोनों ने शुभकामना जताई कि काश उतना ही सुन्दर, स्वच्छ और मानवीय भावना दूनिया के हर कोने में और प्रत्येक स्थान पर सदैव दिखाई पड़े ।
No comments:
Post a Comment