Friday, March 20, 2009

याहू! मेरा याहू! मेल जागरण मुख्य पृष्ठ Font help खोज

गुरुवार को रायपुर मध्य विद्यालय के प्रांगण में संकुल मध्य विद्यालय छतरगाछ के तत्वावधान में बाल मेला का आयोजन प्रधानाध्यापक नंद किशोर व संकुल समन्वयक आजिम आरफी के नेतृत्व में किया गया। इसमें प्रखंड के विभिन्न मध्य, प्राथमिक व नवसृजित विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भाग लिया। इस दौरान खेल प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार भी वितरित किया गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बाल मेला में कुल 33 विद्यालयों के लगभग 300 चयनित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। संकुल समन्वयक आजिम ने बताया कि इस मेला का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में खेल के प्रति जागृति लाना है। इसके पूर्व बाल मेला का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर रायपुर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि शिबु दास व जगबंधु दास ने किया।

जबकि इसमें मुख्य रूप से प्रधनाध्यापक फजर्लुर रहमान, उमाशंकर, श्यामलाल बोसाक, अकिल अहमद, शबनम, मजहरुल बोसाक, इसलाम, नवल किशोर सीमा गुप्ता, दीनानाथ वर्मा, दीपू दास, दीपक आदि दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाओं सहित स्थानीय ग्रामीण तनवीर आलम, रामकिशन बोसाक, पूर्व मुखिया तारणी सहित दर्जनों शिक्षक व खेल प्रेमी भी इस मौके पर मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment