Friday, March 6, 2009

रेशम की खेती किसानों के लिए वरदान साबित होगी:डीडीसी

शहतूती रेशम विकास परियोजना, केन्द्रीय रेशम बोर्ड के सौजन्य से 'प्रक्षेत्र कृषक दिवस' का आयोजन स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के पानीसाल में किया गया। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन उप विकास आयुक्त ललन जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय रेशम बोर्ड के संयुक्त सचिव कोलकाता रंजीत भट्टाचार्य कर रहे थे।
कृषकों को संबोधित करते हुए बतौर मुख्यअतिथि ललन जी ने कृषकों से रेशम उद्योग पर जोर देने की अपील की ताकि उनका आर्थिक विकास हो सके। उन्होंने कहा कि रेशम की खेती किसानों के लिए वरदान साबित होगी और यह उनके आर्थिक विकास में भी सहायक सिद्ध होगा। वहीं श्री भट्टाचार्य ने कृषकों को बड़े पैमाने पर रेशम उद्योग से जुड़ने की सलाह दी और इसकी सफलता की कामना भी की।
इस मौके पर तकनीकी सहायक देवेश चन्द्र राय ने भी कृषकों को तकनीकी जानकारी से रूबरू कराया। इस मौके पर समग्र विकास परिषद के जिला समन्वयक दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव सहित दर्जनों कृषक उपस्थित थे। अन्त में धन्यवाद ज्ञापन वैज्ञानिक डा. मजहर आलम ने किया।

No comments:

Post a Comment