Wednesday, March 25, 2009

मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की जद्दोजहद जारी

प्रतिदिन बदलते राजनैतिक समीकरणों के बीच किशनगंज संसदीय क्षेत्र में राजद लोजपा एवं राजद व कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की जद्दोजहद जारी है। 2005 के विधानसभा चुनाव के आंकड़ों पर यदि गौर करे तो तीनों गठबंधन के बीच किशनगंज में कांटे की लड़ाई नजर आयी थी।

2005 के विधानसभा चुनाव में किशनगंज विधानसभा में राजद को 47693 एवं लोजपा को 19486 वोट मिला था। वहीं ठाकुरगंज में लोजपा को 26883 तो बहादुरगंज में लोजपा को 1991 वोट मिला। इधर बायसी विधानसभा में राजद उम्मीदवार को 26042 एवं लोजपा को 10441 वोट मिला। बात यदि अमौर विधानसभा की करे तो यहां राजद लोजपा गठबंधन के उम्मीदवार व तस्लीमुद्दीन के नजदीकी रिश्तेदार सपा उम्मीदवार सवा जफर को 27423 वोट मिला था वहीं लोजपा उम्मीदवार को 4521। इस तरह परिसीमन के बाद के किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में अवस्थित विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में राजद लोजपा गठबंधन को 164480 वोट मिला। वहीं राजग गठबंधन में भाजपा को किशनगंज में 39239 अमौर में 11720 एवं ठाकुरगंज में 17699 वोट मिला।

इधर चुनाव के समय समाजवादी पार्टी व वर्तमान में जदयू में शामिल गोपाल अग्रवाल को ठाकुरगंज में 38592 वोट मिला था। अब बात यदि बहादुरगंज की करे तो यहां जदयू उम्मीदवार को 8712 वोट मिला था वहीं अमौर में भाजपा को 23723 एवं जदयू समर्थित निर्दलीय सैयद रुकनुद्दीन को 30153 मत मिला था। इस अनुसार राजग गठबंधन को 169738 वहीं कांग्रेस को ठाकुरगंज में 32483, बहादुरगंज में 58938 एवं अमौर में 42041 अर्थात् कांग्रेस उम्मीदवार को कुल 133462 वोट मिला था।

No comments:

Post a Comment