Friday, March 6, 2009

धावा दल: एक बाल श्रमिक को कराया मुक्त

गुरुवार को छतरगाछ में श्रम विभाग के धावा दल द्वारा बाल श्रमिकों को मुक्त कराये जाने हेतु निरीक्षण किया गया। जिसमें एक बाल श्रमिक को मुक्त भी कराया गया। इसके अलावे न्यूनतम मजदूरी देने वाले प्रतिष्ठानों पर नोटिस दी गई है। यह जानकारी मौके पर श्रम अधीक्षक रामायण पांडेय ने दी। धावा दल के पहुंचते ही शुकगवार को छतरगाछ के विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक एक प्रतिष्ठान पर श्रमिकों को कम मजदूरी पर श्रम कराने का मामला मिला। जबकि वहीं एक चाय दुकान पर एक बालश्रमिक भी मिले। इधर दुकानदार ने इस बाबत पूछे जाने पर बताया कि जिसका नाम लिख कर ले जाया गया है वह बाल श्रमिक नहीं मेरा नाती है जो घर से दवाई लाने हेतु रुपये लेने आया था। वह कन्या प्राथमिक विद्यालय में वर्ग दो का छात्र है। प्रधानाध्यापक नाजिर हुसैन ने भी इसकी पुष्टि की है। धावा दल में अधीक्षक सहित श्रम निरीक्षक मनोज सिंह, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सुशील सिन्हा आदि शामिल थे।

No comments:

Post a Comment