Friday, March 6, 2009

तीन साल से जमे 28 एसआई व एक निरीक्षक विरमित

चुनाव आयोग के तल्ख निर्देश के बाद आरक्षी अधीक्षक राम नारायण सिंह ने जिले में तीन वर्षो के कार्यकाल पूरा करने वाले 28 अवर निरीक्षक एवं एक पुलिस निरीक्षक को गुरूवार को विरमित कर दिया। इस आशय की पुष्टि स्वयं आरक्षी अधीक्षक ने जागरण से विशेष बातचीत में की। श्री सिंह ने बताया कि उक्त पदाधिकारियों का स्थानांतरण पूर्णियां प्रमंडल के अररिया, कटिहार और पूर्णियां जिला में हुआ है।

एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के आदेश के बाद नये एसआई का डीओ किया जायेगा। आरक्षी अधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि अवर निरीक्षक मधुवन सिंह को अररिया, श्यामा राम को कटिहार, शिव कुमार सिंह को पूर्णियां, महादेव मिस्त्री को अररिया, विद्या शंकर मांझी को कटिहार, ओम प्रकाश पासवान को पूर्णियां, राम प्रसाद सिंह को अररिया, शफीउल्लाह को कटिहार, मदन मोहन प्रसाद सिंह को पूर्णियां, पन्ना कुमार सिंह को कटिहार, त्रिपुरारी सिंह को पूर्णियां, रिजवान अहमद खान को पूर्णियां, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह को कटिहार, हरि हाजरा को पूर्णियां, अवधेश कुमार मिश्रा को कटिहार, विजय कुमार झा को अररिया, राधेश्याम यादव को कटिहार, बाबू लाल प्रसाद को पूर्णियां, महबूब आलम को पूर्णियां, अयोध्या प्रसाद सिंह को कटिहार, राम किशोर सिंह को पूर्णियां, हसन इमाम खान को अररिया, मिथिलेश शरण को कटिहार, वीरेन्द्र कुमार सिंह को पूर्णियां, भोला सिंह को कटिहार, हरिवंश प्रसाद को पूर्णियां, शिव दीप नारायण सिंह एवं बसंत चौधरी को शुक्रवार अपराह्न विरमित कर दिया गया है। जबकि ठाकुरगंज सर्किल के इंस्पेक्टर चंद्रिका प्रसाद को कटिहार जिला के लिए विरमित किया गया।

No comments:

Post a Comment