Tuesday, March 24, 2009

पुलिस को दिया है डकैतों ने चुनौती : एसपी

डकैतों की इस दुस्साहस पूर्ण घटना को लेकर पुलिस कप्तान एम।आर. सिंह ने काफी शर्मिन्दगी महसूस किया। उन्होंने माना कि यह खुले आम चुनौती पूर्ण घटना है। यह किशनगंज में पहली घटना है जिसे मै काफी चुनौती पूर्ण कहूंगा। वे खरखरी में जाम हटाने को आग्रह करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने 23 मार्च को एक सवाल पर बताया कि तीन दिन के अंदर अपराधियों को समान सहित जेल के सलाखों के पीछे करूंगा। उन्होंने बताया कि तत्काल एक आध घटे के भीतर खरखरी हमेशा के लिए तैनात किया जाएगा। छतरगाछ के पुलिस कैंप प्रभारी सुकदेव दूबे ने विलंब से पहुंचने को लेकर पुलिस कप्तान ने लोगों को आश्वासन दिया कि दुबे पर कार्यवाही की जाएगी। इसके पूर्व पुलिस कप्तान श्री सिंह ने सरपंच प्रतिनिधि के सहयोग से चार घंटे से जाम सड़क को खुलवाया और डकैती स्थल धीरेन्द्र महाजन के घर पर पत्रकारों से बातचीत की।

No comments:

Post a Comment