Tuesday, March 10, 2009

चुनाव आयोग घूम रहा है गांवों में, राजनीतिज्ञ सतर्क

चुनाव आयोग गांवों में भी घूम रहा है। शायद इसीलिए सभी राजनेता चौकन्ने हो गए है। देखते ही देखते शहरों के विभिन्न मार्गो, सार्वजनिक स्थलों एवं निजी भवनों के दीवारों पर लटकाये एवं साटे गये होर्डिंग, पोस्टर, बैनर आदि ऐसे गायब हो रहे है जैसे गधे के सिर से सींग। गौरतलब है कि 15 वीं लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही चुनाव आयोग द्वारा जिलाधिकारी को आचार संहिता का अक्षरश: पालन राजनीतिक दलों से करवाने का सख्त आदेश है।

वहीं जिलाधिकारी अपने अधिनस्थ सभी अधिकारियों को आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया है। स्थानीय विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल सरकारी डाक बंगला में रुकना बंद कर दिए है।

No comments:

Post a Comment