Tuesday, March 3, 2009

हीरोहोण्डा की छलांग, 24 प्रतिशत बढ़े उपभोक्ता

मंदी पर देश के अर्थशास्त्री और विशेषज्ञ चिंता जता रहे है। वहीं किशनगंज में हीरोहोण्डा मोटरसाइकिल की आपूर्ति मांग के सापेक्ष नहीं है। इस सवाल पर बहादुरगंज पथ पर स्थित ''जेडी'' हीरोहोण्डा एजेंन्सी के प्रबन्धक अनिल अग्रवाल ने भी पुष्टि की और बताया कि किशनगंज में होरोहोण्डा की एजेन्सी को एक वर्ष तीन मार्च को पूरा हो जाएगा। यह समीक्षा का अवसर है। उन्होंने कहा कि फरवरी 2009 में देश के अन्दर 3।29 लाख हीरोहोण्डा मोटरसाइकिल बिक्री हुई,जो गत फरवरी माह से 24 प्रतिशत अधिक है।
उन्होंने बताया कि वे उपभोक्ताओं को सेम-डे मोटरसाइकिल उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है, लेकिन संभव नहीं हो पा रहा है। मांग अधिक होने के कारण यह हालात है,क्रम के अनुसार ग्राहकों को मोटरसाइकिल उपलब्ध कराई जा रही है। बातचीत के दौरान एजेंन्सी के मालिक व गणमान्य नागरिक जयचन्द अग्रवाल व प्रबन्धक श्री अनिल के बड़े भाई दिलीप अग्रवाल,कार्यकारी प्रबन्धक कौशल प्रसाद के साथ समृत दास, अनुप शर्मा, अशीश कुमार, शुशील कुमार, नंद कुमार,अजित, उदय आदि कर्मी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment