Monday, March 2, 2009

मैट्रिक की परीक्षा आज से कदाचारामुक्त व शांतिपूर्ण होगी : डीएम

दो मार्च से प्रारंभ होने वाली मैट्रिक की परीक्षा पूर्णत: कदाचारमुक्त एवं शातिपूर्ण होगी, जिसके लिए सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। इससे संबंधित पदाधिकारियों एवं केन्द्राधीक्षकों को इसके लिए निर्देशित कर दिया गया है। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। श्री अहमद ने दावा किया कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी परीक्षा पूर्णत: कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण होगी एवं जिला को गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी सम्मानित एवं पुरस्कृत होने का गौरव प्राप्त होगा।

परीक्षा के आयोजन के एक दिन पूर्व जागरण से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि जिले के कुल ग्यारह केन्द्रों में पांच हजार एक सौ ग्यारह परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि प्रश्रन् पत्रों को सही समय पर केन्द्रों को उपलब्ध कराने हेतु भी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी इसके प्रभारी बनाए गए है। इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रानन्द मंडल ने बताया कि वे सभी परीक्षा केन्द्रों का विधिवत निरीक्षण कर केन्द्राधीक्षकों को आवश्यक निर्देश दे दिए है।

No comments:

Post a Comment