Thursday, March 26, 2009

न्यायिक अधिकारी: चारदीवारी के अभाव में असुरक्षित

करोड़ों लोगों को न्याय व सुरक्षा देने वाले न्यायिक अधिकारी स्वयं अपनी सुरक्षा को लेकर चिन्तित है। किशनगंज न्यायालय में कार्यरत माननीय न्यायिक अधिकारियों के आवासीय परिसर में अब तक चारदीवारी नहीं बनने से वे असुरक्षा के माहौल में जी रहे है। हाल ही में न्यायिक अधिकारी के आवासीय परिसर में हुई चोरी की प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद चोर पुलिस पकड़ से दूर है। ज्ञात हो कि न्यायालय परिसर स्थित मालखाने से भी कई बार चोरी हुई है।

माननीय एडीजे अमरेन्द्रपति त्रिपाठी द्वारा चारदीवारी के निर्माण हेतु कई बार भवन निर्माण विभाग को पत्र लिखने के बावजूद अब तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। एडीजे श्री त्रिपाठी ने बताया कि न्यायालय में कार्य अवधि के समय परिवार व बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी रहती है। उन्होंने बताया कि विभागीय सचिव को लिखित जानकारी देकर अविलंब चारदीवारी निर्माण करवाने का अनुरोध किया जायेगा ताकि न्यायिक अधिकारियों का आवास असामाजिक तत्वों व चोरों की पहुंच से दूर रहे।

No comments:

Post a Comment