Friday, March 27, 2009

किशोर-किशोरी कार्यक्रम का निदेशक ने किया मूल्याकंन

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा चल रहे किशोर किशोरी परियोजना के अंतर्गत सात दिवसीय आवासीय रुरल काउंसिलिंग प्रशिक्षण शिविर का मूल्यांकन किया गया। स्थानीय सरावगी अतिथि सदन में 22 मार्च से चल रहे प्रशिक्षण शिविर का नेहरू युवा केन्द्र के मंडल निदेशक मो। खालिद अंसारी खान ने किशोर किशोरी, सीमाचंल टीम क्लब, राष्ट्रीय टीम क्लब तथा युवा कल्ब का गंभीरता से मूल्याकंन किया।
उन्होंने युवाओं तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को उनकी क्षमता, रुचि, योग्यता और इच्छा की पहचान कर कैरियर का चयन करना चाहिए जो उनकी क्षमता से मेल खाता हो।

इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक टी एन सिंह ने कहा कि किशोर किशोरी जीवन कौशल प्रशिक्षण एक वरदान के रूप में साबित हो रहा है। इससे पहले जिला परियोजना पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने आगत अतिथि का स्वागत किया तथा प्रशिक्षण को महत्व को विस्तार से बतलाया। इस कार्यक्रम में इमरान आलम, दीपिका दत्ता व परवेज आलम ने सराहनीय सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment