Tuesday, March 31, 2009

कांग्रेस,राजद व लोजपा के बीच चुनावी दंगल रणनीति: तस्लीमुद्दीन

वामदल के साथ आपका कैसा संबंध है यह पूछे जाने पर केन्द्रीय राज्यमंत्री मो। तस्लीमुद्दीन ने 27 मार्च को पत्रकारों को बताया कि वामदल वस्तुत: अब कोई दल नहीं रह गया है, सच तो यह है कि यह भ्रमित लोगों के भ्रमित विचार वालों का ही दल है जो क्रमबद्ध ढंग से गौण होता जा रहा है। कांग्रेस के साथ राजद का कैसा संबंध है क्या यूपीए विघटित हो गया है के सवाल पर तस्लीमुद्दीन ने बताया कि न यूपीए विघटित हुआ है और न राजद का कांग्रेस से संबंध विच्छेद हुआ है।

बिहार में कांग्रेस,राजद व लोजपा के बीच जो चुनावी दंगल हो रहा है वह एक विशेष रणनीति के तहत है ताकि संसदीय चुनाव में राजग का अस्तित्व गौण हो जाय। उन्होंने दावे के साथ कहा कि संसदीय चुनाव में राजग का अस्तित्व बौना होगा ही। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम के बाद यूपीए के घटक दल मिलकर नई शक्ति के साथ सरकार बनायेंगे। यह पूछे जाने पर अगर आप चुनाव जीत गए तो आपकी क्या प्राथमिकता होगी? मो. तस्लीमुद्दीन ने बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता होगी इस पिछड़े सीमांचल में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार एवं जन सामान्य की आवश्यक सुविधाओं में अधिकाधिक विकास।

No comments:

Post a Comment