Tuesday, March 31, 2009

चुनावी मैदान सजकर तैयार, पांच प्रत्याशी मैदान में

किशनगंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए पांच प्रत्याशी ताल ठोककर मैदान में उतर चुके है। राजद के प्रत्याशी सह निवर्तमान सांसद तस्लीमउद्ीन के अलावा,राजग से जदयू प्रत्याशी सैयद महमूद अशरफ, कांग्रेस पार्टी से ठाकुरगंज के पूर्व विधायक डा।जावेद आजाद, राष्ट्रीय सेवा दल से भाजपा के पूर्व विधायक सिकन्दर सिंह और बसपा से अधिवक्ता मो।जुवैर आलम ताल ठोंककर चुनाव मैदान में उतर चुके है।

इधर युवा मतदाताओं का कहना है कि इनमें से जो जाति -मजहब की राजनीति करेगे,वे समाज को बांटने का काम करेगे। समाज को बांटना अनीति है। ऐसे लोगों को वोट नहीं देना चाहिए। गौरतलब है कि सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 30 अप्रैल को मतदाता करेगे,जिसमें दो लाख 86 हजार से अधिक युवा वोटरों की मुख्य भूमिका होगी। यह युवा वर्ग जैसा प्रतिनिधि चुनेंगे,वैसा ही उनका भविष्य होगा। देखना है कि तीस अप्रैल तक तक प्रत्याशियों को सुनकर मतदाता कितना निष्पक्ष निर्णय सुनाते है।

No comments:

Post a Comment