Wednesday, July 22, 2009

हिंसात्मक कार्रवाई का शिक्षक करेगे विरोध

जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में सभी प्रखंडों में नीतीश सरकार की हिंसात्मक कार्रवाई के विरोध में एक बैठक मंगलवार को हुई जिसमें सभी अंचल इकाई के शिक्षकों से आगामी 27 जुलाई को पटना में प्रस्तावित राज्यस्तरीय धरना में भाग लेने की अपील की गई । बैठक में नवनियोजित शिक्षकों के प्रति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गई टिप्पणी की भ‌र्त्सना की गई। साथ ही सेवा शर्तो में सुधार करने के लिए आंदोलन तेज करने का आह्वान ।

दिघलबैंक निप्र के अनुसार प्राथमिक शिक्षक संघ दिघलबैंक अंचल इकाई के द्वारा आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया में बैठक की अध्यक्षता कर रहे मोहताब आलम ने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन नवनियोजित शिक्षकों मिलना चाहिए। यदि नहीं मिला तो धरना, अनशन जारी रहेगा। उन्होंने पटना में शिक्षकों के ऊपर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज करने वाले पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने इस लड़ाई को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों, श्रमिक एवं अन्य संगठनों से भी समर्थन की अपील की है। बैठक में सचिव आनंदी प्रसाद सिंह, सचिव अधिराम, उप सचिव विनोद मोहन यादव, विष्णुदेव प्रसाद, मदन मोहन दास, प्रभाकर यादव, मिथिलेश झा, राजकुमार दास, विनय कुमार, दिलीप कुमार साहा, छोटू पासवान, जाहिदुर रहमान, नूर आजम, जंग बहादुर, जहांगीर आलम, कृष्ण कुमार भगत, सुरेन्द्र प्रसाद सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment