नव निर्वाचित विधान पार्षद डा। दिलीप कुमार जायसवाल ने किशनगंज जिले का प्रतिनिधि युवा नेता सुशांत कुमार दास को बनाया है जिसका लोग स्वागत कर रहे हैं। जदयू के जिलाध्यक्ष प्रो। बुलन्द अख्तर हाशमी, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सदस्य सह हिम्मतनगर के पूर्व मुखिया मशकूर आलम, भाजपा जिला उद्योग व व्यवसायिक मंच के अध्यक्ष सोनू, जिला योजना समिति के सदस्य सह नगर पालिका किशनगंज के पार्षद असगर अली पीटर, जिप पार्षद ललित कुमार, भाजपा नगर इकाई के कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गंट्टानी ने कहा कि भाजापा युवा मोर्चा के नेता सुशांत कुमार दास को किशनगंज का प्रतिनिधि चुनकर डा.दिलीप ने युवाओं के मनोबल को बढ़ाया है। ठाकुरगंज जाप्र के अनुसार अभाविप के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अमित सिन्हा, जिला प्रमुख सुभाष यादव, सुरज यादव, सुधीर राय, रंजीत राय, रवि मंडल, विकास राय, सोनू दास, अनिल साह, राजेश साहा, आनंद अग्रवाल, मो.जमील, अशोक साह, मनोज यादव, सुनील मरांडी, नागेन्द्र सिंह, अमील सिंह, रतन, भरत,गोपाल मंराडी, ने सुशांत दास को किशनगंज का प्रतिनिधि बनाएं जाने पर डा. दिलीप को बधाई दिया है।
Wednesday, July 29, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment