Wednesday, July 22, 2009

सड़क दुर्घटना में बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने जाम किया रोड

जिला मुख्यालय से महज पांच किमी दूर गाछपाड़ा चौक स्थित किशनगंज-ठाकुरगंज पथ पर मंगलवार को अहले सुबह एक जुगाड़ गाड़ी के चपेट में आने से एक सात वर्षीय स्कूली बच्चे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख किशगनंज-ठाकुरगंज पथ को दस बजे से सायं चार बजे तक जाम कर दिया। जिससे दोनों ओर दर्जनों वाहनों की कतार लग गयी। घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी खुरशीद आलम, प्रखंड विकास पदाधिकरी अनिल कुमार, एसडीपीओ कामिनी बाला, टाउन थानाध्यक्ष प्रताप सिंह मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को ब्रेकर और मृतक के परिजनों के मुआवजे और जुगाड़ गाड़ी पर पाबंदी लगाने की बात कही जिसके बाद आवागमन चालू हुआ ।
इधर पुलिस शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इससे पहले ग्रामीणों ने बताया कि मो. साहिद, साकिन कोठीबस्ती का पुत्र मो. नाजीम गाछपाड़ा मदरसा में पढ़ने आया था। टिपीन में मो. नाजीम चौक स्थित दुकान पर कुछ खरीदने जा रहा था कि ठाकुरगंज की ओर से आ रही जुगाड़ गाड़ी ने उसे रौंद डाला। इधर अनुमंडल पदाधिकारी सह डीटीओ खुरशीद आलम ने एमभीआई व मोबाईल दस्ता को अनियंत्रित वाहनों को धड़पकड़ तेज करने का आदेश दिया है। साथ तेज रफ्तार से वाहन चलानेवाले चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की जानकारी दी।

No comments:

Post a Comment