Friday, July 17, 2009

दो माह से मिड डे मील बंद

कोचाधामन प्रखंड के करीब चालीस प्रा. वि. में मिड डे मील दो माह से बंद है। जिससे बच्चों की संख्या में दिनों दिन कमी देखी जा रही है। कहीं चावल है तो कहीं राशि । कोचाधामन पूर्व के समन्वयक सईदुरहमान ने बताया कि चावल का उठाव संवेदक द्वारा किया गया है। मगर आज तक किसी भी विद्यालय में चावल नहीं पहुंचा। शिक्षकों को धनपुरा सीआरसी से ले जाने की बात बताई जबकि प्रत्येक विद्यालय में चावल पहुंचाना संवेदक की जिम्मेवारी है। उन्होंने यह भी बताया कि दो माह से राशि भी नहीं मिली है। जबकि प्रत्येक माह में मांग पत्र जमाकर दिया जाता है। ग्रामीण सहीद आलम ने बताया कि जब मध्याह्न भोजन को बंद ही कर देना चाहिए चूंकि इससे विद्यालय शिक्षक एवं शिक्षा समिति को ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ता है। वहीं मदरसों में भी मध्याह्न भोजन महीनों से बंद है। विभाग की लापरवाही नहीं तो और क्या कहा जा सकता है। जबकि सर्वशिक्षा में करोड़ों की राशि है।

No comments:

Post a Comment