Monday, July 27, 2009

बिजली विभाग से परेशान है ग्रामीण उपभोक्ता

जिला में बिजली विभाग के कुछ अधिकारी एवं कर्मचारी से ग्रामीण परेशान है। यह जानकारी जिप अध्यक्ष फैयाज आलम ने दिया। वे 24 जुलाई को स्थानीय जिला परिषद के डाकबंगला में बिहार राज्य विद्युत परिषद के कार्यपालक अभियंता से इस बाबत बातचीत कर रहे थे। जिप अध्यक्ष श्री आलम ने कार्यपालक अभियंता श्री अखिलेश को शिकायती लहजे में बताया कि बगैर पैसा के बिजली विभाग बीपीएल कार्डधारी उपभोक्ताओं को कनेक्शन नहीं जोड़ते, बगैर रुपये के ट्रांसफार्मर नहीं लगता।
उन्होंने कहा कि एक-एक ट्रांसफार्मर लगाने के लिए 15 से 20 हजार रुपया मांगा जाता है, मांग पूरी होने पर ट्रांसफार्मर लगता है। दुलाली, कोयलपुर हरिजन टोला, सिघिंया, कोईमारी, कटहलबाड़ी हरिजनटोला, रामपुर इत्यादि गांवों के प्रत्येक उपभोक्ता से 1500 से 2000 रुपये तक वसूला गया है । इस गंभीर शिकायत पर कार्यपालक अभियंता श्री अखिलेश ने आश्वस्त किया कि अगर ऐसा हुआ है तो कार्रवाई की जाएगी। साथ ही रुपया वापस करवाया जायेगा।
बिशनपुर मुख्य बाजार एवं शमेसर हाट में जला हुआ ट्रांसफार्मर जल्द ही बदलने की बात कही। इससे पहले जिप अध्यक्ष श्री आलम ने सुखा का हवाला देते हुए नाबार्ड के अंतर्गत 95 नलकूप को कनेक्शन नही देने का भी मामला उठाया और कहा कि लाइन जोड़ने के लिए नलकूप विभाग द्वारा गत वर्ष ही धनराशि विद्युत विभाग को दी गई है,फिर भी नलकूपों को लाइन देकर चालू करने का कार्य नही करके विभाग हाथ पर हाथ धरकर बैठा है।
इस पर विद्युत कार्यपालक अभियंता श्री अखिलेश ने बताया कि इस संबंध मुझे जानकारी नहीं है। कुछ दिनों पहले यहां आया हूं, पता लगाकर चालू करने की कार्रवाई करूंगा। जिले में बिजली की चरमराई स्थिति पर कार्यपालक अभियंता ने आश्वासन दिया कि सुचारु रूप से यथा संभव जिले में बिजली की आपूर्ति की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment