Monday, July 13, 2009

समाज सेवा: कटाव कार्य में लगी भीएनआर की एक ट्रक

महानंदा नदी के कटाव से तैयबपुर गांव को बचाने के लिए वीएनआर इंफ्रास्ट्रेक्चर लिमिटेड हैदराबाद कंपनी दूरस्थ स्थान से कंपनी की तरफ से बालू मंगाकर, उसे बोरा में भरकर कटाव निरोधक कार्य ग्रामीणों के सहयोग से कर रही है । इस बाबत तैयबपुर वासी मदन पांडेय, अरुण माहेश्वरी, नागेश्वर चौधरी, केशव यादव, बबलू चौधरी, अशोक घोष आदि ने बताया कि महानंदा का कटाव तेजी से अपनी गिरफ्त में खेत तथा गांव का बांस झाड़ सहित ईदगाह को लेने के कगार पर है।

ग्रामीणों द्वारा यह जानकरी देने पर यहां अमान परिवर्तन का कार्य कर रहे कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर जीएलबी प्रसाद रेड्डी द्वारा ट्रक उपलब्ध कराते हुए 25 किमी गलगलिया से बालू मंगाया जा रहा है। सैकड़ों बोरा बालू अब तक कटाव निरोधक बनाने में खप चुका है । जहां भी कटाव तेजी से देखा जा रहा, वहीं बालू भरा बोरा भरा जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार जो काम राजनेता व आला अधिकारी आज तक नही करा सके वह कार्य वीएनआर इंफ्रास्ट्रेक्चर लिमिटेड हैदराबाद कंपनी करा रही है। वहीं कसबा कलियागंज के पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों भरपूर सहयोग श्रमदान के रूप में कर रहे है।

No comments:

Post a Comment