Tuesday, January 12, 2010

माओवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु खोला खुफिया कार्यालय

भारत-नेपाल सीमा पर परवान चढ़ी माओवादी गतिविधियओ को देखते हुए गृह मंत्रालय ने आनन-फानन में खुफिया विभाग का कार्यालय ठाकुरगंज में खोला है। भारत नेपाल खुली सीमा पर माओवादी गतिविधियां के समाचार प्रकाशित होते ही आनन फानन में गृह मंत्रालय ने खुफिया भारत नेपाल खुली सीमा का लाभ उठाकर मादक पदार्थ, आग्नेयास्त्र, विस्फोटक, जाली नोट, पशु तस्करी में लिप्त तस्करों द्वारा किये जा रहे कारोबार के कारण अर्थ व्यवस्था के संकट समाधान हेतु खुफिया विभाग ने तस्करों पर लगाम लगाने हेतु पैनी नजर रखी है। भूमि विवाद का हौवा खड़ी कर उग्रवादी भोली-भाली जनता को अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फंसा कर अपने पांव जमाने के फिराक में है। खुफिया विभाग ने उग्रवादियों द्वारा क्षेत्र में लाये गये धन का श्रोत का पता जुटाने में विभाग के पदाधिकारी जूट गये हैं। क्षेत्र में सुरक्षा में जुटे सैफ बलों को विगत तीन माह से मानदेय भुगतान नहीं होने पर आश्चर्य व्यक्त किया। ठाकुरगंज में खुफिया कार्यालय खुलने की सूचना पर राष्ट्र विरोधी तत्वों के रात की नींद हराम हो गया है।

No comments:

Post a Comment