मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मध्य विद्यालय महीन गांव को उत्क्रमित कर दिया है। अब यहां हाई स्कूल तक पढ़ाई होगी। यह सूचना डीएम फेराक अहमद के हवाले विभाग ने दिया है और इसके लिए कम से कम तीन एकड़ जमीन की व्यवस्था करनी होगी। यह जानकारी मध्य विद्यालय महीनगांव के प्रधानाध्यापक ऐबुल हक ने दी। वे गुरूवार को विद्यालय परिसर इस बावत आहूत बैठक में ग्रामीणों को जानकारी दे रहे थे। बैठक की अध्यक्षता ग्राम पंचायतराज महीनगांव के मुखिया मो. मुश्ताक और ग्राम कचहरी के सचिव मो. सैफल्ला ने संयुक्त रुप से किया। बैठक में इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक राजेन्द्र पासवान, मो. इस्लाम, मो. नुरूल इस्लाम,मो. हरमूज आलम,मो. शामशाद आलम, मो.इसहाक, मो. सोहराब अली, मो. जियाउल हक, मो. अब्दुल कुद्दुस, मो.शहरयार, मो.साउस मागिया, लक्ष्मी पासवान, मो. अब्दुल्लाह, मो. अबू सामाह, मो.अफसर अली व मों जमाल ने भाग लेकर अपने विचार व्यक्ति किए।
Saturday, January 9, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment