Friday, January 22, 2010

बिहार बंद की सफलता को ले राजद-लोजपा की बैठक

कमरतोड़ मंहगाई एवं कालाबाजारी के खिलाफ आगामी 28 जनवरी को आहुत बिहार बंद को ले स्थानीय राजद कार्यालय में बुधवार को जिला राजद एवं लोजपा की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता करते हुए राजद के जिलाध्यक्ष पूर्व मंत्री इस्लामुद्दीन बागी ने बिहार बंद की रणनीति पर विचार विमर्श किया तथा सभी कार्यकर्ताओं से इसे शांतिपूर्वक सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक में राजद के जिला उपाध्यक्ष देवेन यादव, सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष, मुश्ताक, मो. खालीद, जमील, मो. नुरुल इस्लाम, मो. मुजाहिद आलम, मो. जहूर अकरम, मो. हाजी महमूद, मो. साबिर आलम, मो. इकराम, मो. मजहरुल हसन, पूर्व जिप अध्यक्ष तसीरउद्दीन, गुड्डू, सरफराज, शीतल यादव, आमना मंजर, हाजी सुभान, अंजार आलम, लोजपा के क्यामुद्दीन, अताउर रहमान, सहतलाल दास, अबू नसर, रफीक, इमामउद्दीन, ध्यानी पासवान, राजेन्द्र पासवान, सुजय दास, कमाल फिरोजी व अन्य उपस्थित हुए। बैठक में समापन के उपरांत कामरेड ज्योति बसु के निधन पर दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की गई।

No comments:

Post a Comment