Tuesday, January 19, 2010

जिलाध्यक्ष के पद लेकर सदस्य बनाने की भाजपा में होड़

असंतुष्ट भाजपाई को मनाने के बहाने जिला संगठन में अपना दबदबा कायम रखने को लेकर पार्टी के जिला स्तरीय दिग्गजों ने प्रखंड का दौरा किया है। वैसे दौरा का मकसद तो पार्टी से नाराज चल रहे कार्यकर्ताओं को पुन: जोड़ना था लेकिन इसके पीछे फरवरी में होने वाले जिलाध्यक्ष के चुनाव की सोची समझी नीति थी जिसमें यह नेतागण अपने गुट के लोगों को कुर्सी पर काबिज होने की राजनीति अपनाए हुए थे। प्रखंड अध्यक्ष संजय उपाध्याय के आवास पर हुई बैठक में गोविन्द बिहानी, राजेश्वर बैद, हरिराम अग्रवाल, मिथिलेश मिश्रा, पवन सिंह, सुभाष साहा, गौतम पोद्दार, अनवर युसूफ, समीम, मो. जफर, नुरुल मौजूद थे। बैठक में वर्तमान जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण दुबे के कार्यकलाप पर असंतोष प्रकट करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इस समय जबकि सक्रिय सदस्य बनने बनाने का काम जोरों पर है एक साजिश के तहत कुछ लोगों को सक्रिय सदस्य बनने से वंचित किया जा रहा है, ताकि वे जिला संगठन में कोई प्रबल दावेदारी न कर सके। वक्ता गोविन्द बिहानी तथा मिथिलेश मिश्रा आदि ने कहा कि इस दफा संगठन चुनाव में किसी की मनमानी नहीं चलेगी और यदि किसी ने मनमानी करने का प्रयास किया तो बवण्डर होगा। सम्प्रति जिलाध्यक्ष के चुनाव का बिगुल बजने के बाद पार्टी में घमासान एक बार फिर शुरू हो गया है। फिलहाल एक गुट के नेतागण प्रखंड का दौरा कर दिन रात रणनीति बनाने में जुटे हैं। इस गुट पर परोक्ष रूप से सीधे सीधे सैयद शहनवाज हुसैन का भी वरदहस्त प्राप्त है और इसमें शामिल सभी शाहनवाज के कट्टर समर्थक माने जाते हैं।

No comments:

Post a Comment