भारत नेपाल के बीच भारतीय कस्टम विभाग के दो पुल हैं और तीसरे पुल का शुभारंभ चार फरवरी 2010 को दिन के ग्यारह बजे नेपाल के भारत नेपाल एवं नेपाल भारत मैची संघ के सदस्यों एवं दोनों देशों की आम जनता तथा नेपाल के उपप्रधानमंत्री विजय गच्छदार एवं बिहार ठाकुरगंज के विधायक सह पर्यटन द्योग समिति के अध्यक्ष गोपाल कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में होगा। यह जानकारी सूरजापुरी विकास मोर्चा के सह भारत नेपाल मैत्री संघ के अध्यक्ष ताराचन्द धानुका ने एक ज्ञापन जारी करके दी और बताया कि यह पुल बिहार को जोड़ेगा जिससे आर्थिक लाभ और रोजी रोटी व विकास के नये आयाम खुलेंगे। बिहार सरकार को राजस्व का लाभ मिलेगा जो अभी बंगाल के कांकरभीट्टा को उपलब्ध है। गौरतलब है कि भद्रपुर -नेपाल और गलगलिया-बिहार के बीच मेची नदी पर पुल का शिलान्यास दिनांक 08.10.09 को हुआ था जिसमें भारत सरकार के अनुदान से नेपाल में भारत के सीमा से सटे भद्रपुर से बनियानी झापा होते हुए विराटनगर तक आठ अरब की राशि से हलाकी राजमार्ग निर्माणाधीन है, जिस पर पुल- पुलियों का निर्माण नेपाल सरकार को अपने राशि से कराना है जिसके तहत मेंची नदी पर पुल बनने जा रहा है जिसका टेंडर काठमांडू में हो चुका है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment