विश्वबैंक और इंटरनेशनल फाइनेंश कारपोरेशन की सयुंक्त रिपोर्ट में देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई को पीछे छोड़ते हुए दिल्ली के बाद पटना को वाणिज्य और व्यापार शुरू करने के लिए उपयुक्त स्थाना माना गया है। इसी प्रकार तेघरिया से गुजरी बाजार पथ तक पीसीसी सड़क और दोनों ओर नाला तक सुन्दर फ्लैक बना दिया जाए तो यह पथ किशनगंज शहर के अन्दर वाणिज्य और व्यापार का मुख्य केन्द्र बन जाएगा। यह बात विधान परिषद सदस्य डा. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहीं। वे शनिवार को मुख्य मंत्री शहरी सौन्दर्यीकरण योजना के तहत एनएच 31 को गुदरी बाजार से जोड़ने वाली सड़क के निर्माण का शुभारंभ कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य पार्षद श्रीमती शिबिया देवी, उपमुख्य पार्षद त्रिलोक चन्द्र जैन, पार्षद प्रो. माधव मोदी, पार्षद मनोज गंट्टानी, पार्षद प्रतिनिधि वार्ड संख्या 14 हाजी अब्दुस सुभान, विधान पार्षद डा. दिलीप कुमार जायसवाल के जिला प्रतिनिधि सुशांत कुमार, संभ्रांत नागरिक अरूण कुमार और स्टेट बैंक मुख्य शाखा गांधी चौक में पदस्थापित वरिष्ठ पदाधिकारी हरिमोहन गुप्ता आदि मौजूद थे। शुभारंभ में वार्ड पार्षद श्री गंट्टानी ने बताया कि यह सड़क वार्ड पार्षद श्रीमती मुनमुन देवी, श्रीमती रंजीता साह, पार्षद वसीम अंसारी, पार्षद प्रो. माधव मोदी,और उनके वार्ड से होते गुजरी बाजार से एनएच 31 बनेगी। उन्होंने एक सवाल पर जानकारी दी सड़क एक सप्ताह में बनकर तैयार हो जाएगी। वहीं प्रो. मोदी ने कहा कि यह सड़क वर्षो से उपेक्षित थी जिसका जीर्णोद्धार लगभग बीस वर्ष के बाद हो रहा है, जिससे नगर निवासियों में भारी खुशी है।
Monday, January 11, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment