Tuesday, April 20, 2010

बगलबाड़ी पुल का विधायक ने किया शिलान्यास

बगलबाड़ी पुल का शिलान्यास राजद विधायक अख्तरूल इमान ने सोमवार को करते हुए मौजूद लोगों को कहा कि जल्द कोचाधामन प्रखंड का सीधा संपर्क जिला मुख्यालय से हो जाएगा। बरसात से पहले पुल बनकर तैयार हो जाएगा । उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य पुल निगम द्वारा किया जा रहा है जिसका लगात 4.15 करोड़ रूपये हैं। उन्होंने निर्माण एजेंसी के मौजदू पदाधिकारियों से कहा कि गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना है। ज्ञातव्य हो कि तीन माह पूर्व दस चक्का ट्रक के पार होने के क्रम में पुल धाराशाही हो गया था जिससे कोचाधामन के लोगों का जिला मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया था।

जिला प्रशासन आवाम की दिक्कतों को देखते हुए तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था के तहत डायभर्सन तैयार कर आवागमन चालू किया गया। हालांकि बड़ी वाहन का यातायात वर्जित हैं। इस मौके पर राजद उपाध्यक्ष देवेन यादव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुभान, मुखिया राम प्रसाद सहनी, हाजी मसूद, सहज्जाद कौशर, प्रखंड अध्यक्ष नुरूल हसन, मुखिया अंजार आलम, मुखिया प्रतिनिधि मंसूर आलम, साहिद आलम, मुखिया दिलीप मंडल, पैक्स अध्यक्ष दुर्गा सिंह, सोयब आलम, अब्दुल समद, मुजेबुर रहमान, शेर आलम, समिति सदस्य अब्दुल रशीद, नुरूल इस्लाम, अब्दुल हाफीज, फारूख आलम, पूर्व मुखिया मुख्तार, मुबारक हुसैन, एम। चरण सिंह, जमालुद्दीन आदि जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment