Tuesday, April 6, 2010

विद्यार्थी कभी नहीं कर सकते विद्या के केंद्रों का विरोध

आम आदमी से बेमिसाल शख्सियत में तब्दील करने की कुब्बत पढ़ने की आदत में निहित है और जिसे मुकाम अच्छे शिक्षण संस्थान प्रदान करते हैं। गरीबी उन्मूलन का भी सबसे कारगर उपाय शिक्षित समाज है। यह उद्गार कांग्रेस नेता सह पूर्व मंत्री बिहार सरकार डा. जावेद आजाद ने व्यक्त किया। वे सोमवार को किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्र का अभाविप द्वारा विरोध करने पर दूरभाष पर प्रतिक्रिया जता रहे थे। उन्होंने कहा कि किशनगंज में सड़क बन जाने पर सभी वर्ग के लोगों को आने-जाने में हो रही परेशानी से मुक्ति मिली है,उसी प्रकार एएमयू की शाखा खुल जाने पर जिले की सभी जातियों को फायदा होगा। इससे पहले उन्होंने अभाविप के निर्णय पर भारी आश्चर्य जताते हुए कहा कि विश्व के इतिहास में किसी भी विद्यार्थी संगठन ने ''शिक्षण संस्थान नहीं खुले'' सड़क पर उतर कर विरोध नहीं किया है।

No comments:

Post a Comment