Monday, April 12, 2010

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शाखा खुलनी चाहिए किशनगंज में

अलीगढ़ मुस्लिम विश्व विद्यालय के साथ बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय खोले जाने की मांग की जानी चाहिए न कि इस पर प्रतिबंध लगाने की। हम तालिम के समर्थक हैं और जो तालिम को रोकने की सियासत करेगा हम उसका सख्त विरोध करेंगे। यह बात पूर्व केन्द्रीय मंत्री मो। तस्लीमुद्दीन ने कहीं। वे ठाकुरगंज में रविवार को एक शादी समारोह में भाग लेने पहुंचे थे। वहां श्री तस्लीमुद्दीन ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि सीमांचल का किशनगंज क्षेत्र शिक्षा के मामले में पिछड़ा क्षेत्र है इसलिए यहां शिक्षण संस्थान खोले जाने का विरोध नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में आज भी साठ फीसदी हिन्दू विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

साथ ही साथ उन्होंने सीमांचल के पांच सीटों पर अपने संगठन के बल पर विधानसभा में पांच सीटों पर चुनाव लड़ाने की बात भी कहीं। शादी समारोह में भाग लेने पहुंचे विधानपार्षद दिलीप जायसवाल ने भी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय खोले जाने का समर्थन किया। समारोह में उपस्थित जिला पार्षद अध्यक्ष फैयाज आलम ने क्षेत्र में हो रहे आगजनी पर चिंता प्रकट करते हुए आमलोगों को कहा कि थोड़ी सी सावधानी से बहुत बड़ी हादसा को टाला जा सकता है। साथ ही साथ उन्होंने पत्र के माध्यम से प्रत्येक प्रखंड में अग्निशमक यंत्र (दमकल) लगाने की बात कहीं।

No comments:

Post a Comment