Monday, April 19, 2010

क्षेत्रीय संासद ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा,मर्माहत

प्रकृति ने कहर बरपा है,वहीं इस कहर को बर्दाश्त करने का साहस दे। यह बात स्थानीय क्षेत्रीय सांसद असरारुल हक काशमी ने कहीं। वे किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के डगरुरआ, अमौर और बायसी प्रखंड में आंधी से प्रभावित परिवारों से मिलने के बाद स्थानीय खगड़ा स्थित परिसदन में पत्रकारों से देर रात में बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि डगरूआ में छह, बायसी में 15 और अमौर में 17 व्यक्तियों की मौत आंधी के कहर से हो गई है। इससे पहले उन्होंने पूर्णिया जिला प्रशासन से मिलकर सभी प्रभावित परिवारों को इन्दिरा आवास की राशि उपलब्ध कराने की मांग की।

इधर बिहार कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती रंजीता रंजन ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष एम. इसहाक आलम, समाजसेवी मास्टर मुजाहिद, नप अध्यध किशनगंज के प्रतिनिधि देवेन यादव.प्रखंड प्रमुख कोचाधामन दयानंद मंडल, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष नीरज कुमार, बहादुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अंजार नाईमी, सरपंच महफूज जफर, डाक्टर शफीक, हैदर आलम, प्रदीप कुमार घोष, महमूद आलम,कैशर आलम, सुन्दर आदि के साथ पिछला पंचायत के आंधी से प्रभावित सभी गांवों का दौरा किया और प्रभावित परिवारों को आश्वस्त किया कि वे इस दुख की इस घड़ी में आप लोगों के साथ हूं। उन्होंने प्रधानमंत्री मिलकर आंधी से प्रभावित परिवारों के लिए विशेष पैकेज मांगने की जानकारी दी। ं

No comments:

Post a Comment