Friday, October 16, 2009

मुख्यमंत्री सेतु : संपर्क पथ का कार्य कर रही है चचरी

प्रखंड के कटहलबाड़ी बंगाली चौक के समीप मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत लगभग 23 लाख की राशि से निर्मित पुल महज दो वर्ष के अंदर ही बदहाली का शिकार हो गया है। इस पुल का संपर्क पथ अगस्त माह में हुई मुसलाधार बरसात को थाम नही पाया।

धाराधायी एप्रोच पथ के स्थान पर बांस की चचरी रखी गयी है जिससे लोग आरपार हो रहे हैें । गांव के सामाजिक कार्यकर्ता शीबू राम ने बताया कि पुल के संपर्क पथ के निर्माण कार्य में घोर लापरवाही बरती गयी थी। मामले की प्रशासनिक जांच पड़ताल हो जायें तो संलिप्त लोगों की कलई खुल जायेगी। गौरतलब है कि कटहलबाड़ी, चीकाबाड़ी, मोहम्मदनगर व खुदागंज आदि जगहों के हजारों लोगों का जनजीवन बहुत हद तक इस पुल पर निर्भर है।

उधर मुखिया अख्तर नामी उर्फ गुड्डू, पंचायत समिति सदस्य अमल कुमार उर्फ भोला, राजद नेता शकीलुर रहमान व सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुर राशीद आदि ने जिला प्रशासन का ध्यान पुल के बदहाली की ओर आकृष्ट करवाते हुए समुचित पहल व दोषियों पर ठोस कार्रवाई की मांग की हैं। उधर विभागीय अभियंता ने कहा कि संपर्क पथ के दोनो तरफ बालू है, जो बरसात में बह जाती है। पक्की सड़क बनाना ही विकल्प है?

No comments:

Post a Comment