Monday, October 5, 2009

विकास में रूचि नहीं रखने वाले पदाधिकारी नपेंगे : डीएम

जिले में विकास की गति को तीव्र करने को ले संकल्पित जिलाधिकारी फेराक अहमद ने रविवार को समाहरणालय में चली मैराथन में बैठक में साफ लहजे में कहा कि विकास में रूचि नहीं रखने वाले पदाधिकारी नपेंगे। बैठक में जिले से संबंधित विशेष योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क, मुख्यमंत्री सेतु योजना, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, सामाजिक सुरक्षा, इंदिरा आवास, नरेगा, शिक्षा, स्वास्थ्य, भवन निर्माण आदि की गहन समीक्षा की गई। दिनभर चली इस बैठक में जिलाधिकारी काफी तल्ख दिखे और इसी वित्तीय वर्ष में हर हाल में सभी चयनित योजनाओं का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

साथ ही कहा कि जिन विभागों एवं प्रशाखाओं में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति नहीं हुई है,संबंधित अधिकारी नपेंगे। बैठक में डीडीसी ललनजी, डीआरडीए निदेशक व्यासमुनि प्रधान, अनुमंडल पदाधिकारी खुर्शीद आलम, प्रोग्राम पदाधिकारी अजहरूद्दीन, योजना पदाधिकारी अजय कुमार, एनडीसी उदय शंकर चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी चन्द्रानंद मंडल, जिला शिक्षा अधीक्षक रविन्द्र शर्मा, सभी सीडीपीओ, जिले के सभी बीडीओ व तकनीकी पदाधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment