Friday, June 12, 2009

मुख्यमंत्री के बयान से शिक्षक संघ क्षुब्ध, जलाया पुतला

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गलतबयानी का आरोप लगाते हुए अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ कोचाधामन के नेतृत्व में 11 जून को सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सोन्था चौक से कोचाधामन प्रखंड मुख्यालय तक पैदल मार्च किया और मुख्यमंत्री का पुतला दहन करके तथा प्रखंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग कि मुख्यमंत्री अपना बयान वापस लें। पैदल मार्च का नेतृत्व महिला शिक्षिकाएं कर रही थी।

इस दौरान आयोजित धरना को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के अध्यक्ष आवेश करणी व योगेन्द्र प्रसाद माझी, सचिव मंसूर आलम, सादिर आलम, योगेन्द्र प्रसाद माझी, वरिय सचिव इकबाल हुसैन आदि ने कहा कि सत्य यदि कड़वा है उसे नही बोलना चाहिए और संकल्प लिया कि यदि मुख्यमंत्री श्री नीतीश जी अपना बयान वापस नहीं लेते है तो शिक्षक अपने आक्रोश को जन आन्दोलन में बदल देंगे।

इससे पहले सोन्था चौक से शिक्षक-शिक्षिकाओं का जत्था कोचाधामन प्रखंड की ओर पैदल ही कूच किया। आगे-आगे बैनर लेकर शिक्षिकाएं चल रही थी। बीच में मुख्यमंत्री का पुतला लिए शिक्षक चल रहे थे। गौरतलब है कि मार्च के दौरान सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के चेहरों पर आक्रोश की लकीरें स्पष्ट दिख रहा था।

No comments:

Post a Comment