Wednesday, June 24, 2009

सड़ा चावल वितरित करने वार्ड 14 में भारी आक्रोश

गरीबी उन्मूलन को ले चलाई जा रही योजनाओं को बिचौलिया धता बताने से बाज नही आ रहे हैं। एक दिन पहले शिकायत करेंगे कि गोदाम से सड़ा चावल की आपूर्ति की जा रही और डीलर संघ इसके विरोध में धरना देगा, वहीं दूसरे दिन उसी चावल का उठाव करके डीलर गरीबों के बीच में वितरित करेंगे। ऐसा ही मामला स्थानीय नगर क्षेत्र के वार्ड नम्बर 14 में मंगलवार को देखने को मिला। इस आशय की शिकायत वार्ड पार्षद श्रीमती नसिमा खातून के पति अब्दुस सुभान ने जिलापदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर किया है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को जिला डीलर संघ द्वारा शिकायत की गई थी गोदाम से डीलरों को सड़ा सवाल आवंटित किया जा रहा है जिसका खामियाजा उन लोगों को भुगतना पड़ेगा, इसीलिए जिला डीलर संघ ने निर्णय लिया है कि जांच होने तक वे लोग चावल का उठाव नही करेंगे। इससे पहले वार्ड 14 को नागरिकों ने डीलर द्वारा आवंटित चावल को लेकर वार्ड पार्षद श्रीमती नसिमा खातून के पास पहुंचे और बताया कि यह चावल पशु भी सूंघकर छोड़ देगा।

No comments:

Post a Comment