Monday, June 29, 2009

सड़क हादसा: एक दिन बाद फिर एनएच पौने दो घंटे जाम

गुरूवार को बस स्टैंड के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर एक ट्रक ने दो मोटर साइकिल सवार को रौंद डाला था जिसमें एक पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया गया था। शनिवार को उसके खिलाफ वाद दायर करने, मृतक के परिजनों को मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग को ले मझिया के लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को लगभग पौने दो घंटे तक जाम कर दिया जिससे आवागमन ठप रहा। इस दौरान सड़क जाम कर रहे लोग टायर जलाकर विरोध जताया। स्थानीय विधायक अख्तरूल इमान भी साथ

उधर घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी खुर्शीद आलम, एसडीपीओ कामिनी बाला ने मौके पर पहुंच विधायक व आक्रोशित लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि दोषी पुलिस कर्मी और संलिप्त एमवीआई व मोबाईल दस्ते पर भी कार्रवाई होगी। एसडीओ श्री आलम ने कहा कि आप-लोगों के सभी मांगों पर विचार किया जायेगा। इसके उपरांत आंदोलनकारियों ने जाम को तोड़ दिया और यातायात पूर्ववत बहाल हो गया। इस मौके पर एसडीपीओ कामिनी बाला, इंस्पेक्टर पारस नाथ सिंह, थानाध्यक्ष प्रताप सिंह, असनि भोला सिंह, कअनि बी।एल.यादव सहित दर्जनों सैप व जिला पुलिस बल मौजूद था।

No comments:

Post a Comment