Monday, June 29, 2009

गरीबों पर मेहरबान जिला प्रशासन, 70 पेंशन स्वीकृत

जिला प्रशासन गरीबी उन्मूलन से जुड़ी योजनाओं को तेजी से निपटा रही है। इस क्रम में स्थानीय नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर चार में रविवार को एक साथ 70 लाभार्थियों को इन्दिरा गांधी और रानी लक्ष्मीबाई पेंशन योजना का चेक वितरित किया गया। मौके पर सैकड़ों महिलाएं जिला प्रशासन को दुआएं दे रही थी। एक महिला ने भावुक गले से जानकारी दी कि अब वह दो रुपए किलो गेहूं और तीन रुपए किलो की दर से चावल का उठाव कर सकेगी।

उसने बताया कि रुपए के अभाव में आज तक अपने हिस्से का पूरा चावल -गेहूं नही उठा पाती थी। इस अवसर पर पार्षद सह जिला योजना समिति के सदस्य असगर अली पीटर ने बताया कि गरीबी उन्मूलन से जुड़ी योजनाओं को ले जिला पदाधिकारी फेराक अहमद अत्यन्त गंभीर है और उनके निर्देश का ससमय क्रियान्वयन कराने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी खुर्शीद आलम व सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग राधेश्याम दिनरात एक कर दिए हैं लेकिन स्वीकृत कार्यबल के अभाव में शत-प्रतिशत गति नही मिल रही है। उन्होंने कहा इसके बावजूद रिकार्ड समय में उनके वार्ड के 70 पेंशनधारियों को पास बुक मिला, जिसके लिए जिला प्रशासन के प्रति पूरा वार्ड आभार व्यक्त करता है।

No comments:

Post a Comment