Wednesday, June 3, 2009

सरकारी योजनाओं से वार्ड वासी वंचित

स्थानीय नगर पंचायत ंक्षेत्र के विभिन्न वार्डो में सरकार द्वारा प्रदत्ता विभिन्न योजनाओं के लाभ से लाभुक वंचित हैं। कबीर अन्त्येष्ठि, कन्या विवाह, वृद्धापेंशन जैसी लाभकारी योजनाओं के दर्जनों आवेदन कार्यालय में जमा होने के बावजूद महीनों से लंबित है। यह जानकारी सोमवार को वार्ड पार्षद द्वय नुजहत परवीण एवं मुलाजीम हुसैन ने संयुक्त रूप से दी। वार्ड चार के पार्षद श्रीमती प्रवीण ने बताया कि क्षेत्र के बारह कन्या विवाह, चालीस वृद्धापेंशन और पांच कबीर अत्येष्ठि संबंधी आवेदन जा है परंतु लाभुक लाभ से वंचित है।
जबकि वार्ड आठ के पार्षद श्री हुसैन ने जानकारी दी कि कन्या विवाह दो, वृद्धापेंशन बीस, कबीर योजना दो आवेदन लंबित है। जबकि इससे पूर्व वार्ड के चार लोगों को कबीर अंत्येष्ठि का लाभ दिया गया है। इस संबंध में कार्यालय सूत्रों ने बताया कि नगर पंचायत के सभी वार्डो से मिले लाभकारी योजनाओं के आवेदन को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय को समर्पित किया जा चुका है। ज्ञात हो कि नगर पंचायत के बीत दो वर्ष के कार्यकाल में विकास कार्य में प्रत्येक वार्ड में एक ईट सोलिंग तथा चार सोलर लाइट और दो दो चापाकल मुहैया कराने का कार्य किया गया है।

No comments:

Post a Comment