Wednesday, June 3, 2009

जिला परिषद की बैठक में इंदिरा आवास का मामला रहा छाया

स्थानीय रचना भवन में सोमवार को आयोजित जिला परिषद एवं योजना समिति की बैठक में मुख्यरूप से इंदिरा आवास का मुद्दा छाया रहा । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष फैयाज आलम ने की। बैठक में खासकर सदस्यों द्वारा पदाधिकारियों द्वारा जन प्रतिनिधियों को उचित सम्मान नहीं देने पर पार्षदगण खासा नाराज दिखे। वहीं सदस्यों ने सरकारी योजनाओं में हो रही लूट खसोट करने वालों पर नकेल कसने पर बल दिया।
वहीं आंगन-बाड़ी में लूट, सोलर लाईट में घपला, तालाब खोदाई में घालमेल आदि मुद्दा उठाया। विधायक अख्तरूल इमान ने कोचाधामन प्रखंड के 27 लाभुकों को इंदिरा आवास की राशि नहीं मिलने का मामला उठाते हुए कहा कि कुछ गलत लोगों को आवास मुहैया कराया गया जो गलत है। उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक की ओर मुखातिब होकर कहा कि विभाग में ऐसे पदाधिकारी व सहायक वर्षो से कुंडली मारकर बैठे है जिनका तबादला होने के उपरांत भी जमे हुए है। वहीं विधायक गोपाल अग्रवाल ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में लूट खसोट के जिम्मेदार स्वयं सीडीपीओ व अन्य पदाधिकारी है।
वहीं पार्षद शौकत अली ने टेढ़ागाछ प्रखंड में सोलर लाईट एवं चापाकल क्रय में अनियमितता का मामला उठाया। बैठक में विधायक तौसीफ आलम, जिप उपाध्यक्ष हीरा लाल सिंह, शौकत अली, कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास पदाधिकारी ललन जी, डीआरडीए निदेशक व्यासमुनि प्रधान, जिला शिक्षा पदाधिकारी चन्द्रानंद मंडल, जिला शिक्षा अधीक्षक रविन्द्र शर्मा, जिला कृषि पदाधिकारी संत लाल सिंह आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment