Thursday, June 4, 2009

पल्स पोलियो के लिए अठारह सौ छात्राओं की व्यवस्था बैंक की ओर से : डीएम

पल्स पोलियो योजनान्तर्गत जिले में पल्स पोलियो कार्यक्रम से जुड़े आंगनबाड़ी समेत सभी कर्मियों के लिए 1800 छात्राओं की व्यवस्था जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न बैंकों की ओर से किया जायेगा। यह जानकारी जिलाधिकारी फेराक अहमद ने दी। श्री अहमद बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक श्रीनिवास मिश्रा ने 500 छात्रा बैंक की ओर से देने का वादा किया।

शेष्ज्ञ 1300 छात्राओं की व्यवस्था जिला मुख्यालय स्थित अन्य बैंकों की ओर से की जायेगी। उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो कार्यक्रम राष्ट्रीय महत्व का एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है इसमें बैंकों की सहभागिता हो, इस हेतु उन्होंने 9 जुलाई को बैंकों की एक बैठक बुलाई है। उन्होंने बताया कि किशनगंज बिहार का पहला जिला होगा जहां यह व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि एक छात्रा का मूल्य है साठ रुपये।

No comments:

Post a Comment