Thursday, June 4, 2009

लखटकिया आवास का निर्माण अधर में लटका

स्थानीय नगर पंचायत के कई वार्डो में निर्माणाधीन लखटकिया आवास अधर में लटक गया है। समेकित आवास व गंदी बस्ती योजना के तहत वार्ड नौ में डेढ़ सौ आवास को अनुसूचित जाति को लाभुकों के लिए निर्माण किया जाना है। अगस्त सितम्बर माह में करीब 30 लाभुकों के निर्माण की दिशा में एचपीएल एजेंसी द्वारा कार्य प्रारंभ भी किया गया परंतु दिसम्बर में कार्य में अनियमितता को लेकर हुई प्रशासनिक जांच पड़ताल के बाद निर्माण कार्य अधर में लटक गया है। बीते माह तक कार्य की प्रगति नहीं होने से लाभुक वार्ड वासी परेशान हैं।

बरसात के समय आवास के लाभुक कार्य पूर्ण नहीं होने से खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो जाएंगे। वार्ड के कई आवास की सिर्फ दीवार ही पूर्ण है जबकि छत अब तक नहीं हो पाया है। ऐसे में प्लास्टिक व फूंस छप्पर के नीचे जीने वाले आवास के सुख से वंचित होने की आशंका से संशकित हैं। इस संबंध में कार्य एजेंसी के किसी अभियंता से पक्ष नहीं मिल पाया है। जबकि अनियमितता की जांच के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने पत्रांक 275 के द्वारा जिला पदाधिकारी को सारी वस्तुस्थिति से अवगत कराया था। गौरतलब है कि नप क्षेत्र में 220 अनुसूचित जाति, 20 अनुसूचित जनजाति, 28 अतिवर्ग सहित 26 पिछड़ा वर्ग के लाभुकों के आवास का निर्माण किया जाना है।

No comments:

Post a Comment