Tuesday, June 30, 2009

अक्षर आंचल को ले डीएम ने बुलाई बैठक,साक्षरता का संकल्प

मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना के तहत सोमवार को जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में समीक्षात्मक बैठक में डीएम फेराक अहमद ने कहा कि निरक्षर माताएं पढ़ना सीख लेंगी तो उनके बच्चे अनपढ़ नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि किशगनंज खासतौर से देश में महिला साक्षरता के मामले में सबसे पीछे है। इस कलंक को मिटाने के लिए मुख्यमंत्री अक्षर योजना मील का पत्थर है । उन्होंने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से कहा कि महत्वाकांक्षी योजना का सर्वाधिक लाभ उठाने के लिए जागरूकता लाना होगा। उन्होंने कहा की योजना के कामयाबी के लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी है।

उन्होंने कहा कि योजना को सफल बनाने के लिए समर्पण एवं संकल्प की आश्वयकता होगी। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सह अक्षय आंचल योजना के संरक्षक फैयाज आलम, प्रखंड स्तरीय समिति के अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख गण, योजना के सदस्य सह जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक के अलावे अनुमंडल पदाधिकारी, एनडीसी व डीएम के आप्त सचिव उदय शंकर चौधरी आदि ने भाग लिया। इस बाबत बतौर संरक्षक श्री फैयाज ने बताया कि अक्षर आंचल योजना के अन्तर्गत 15 से 35 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं को लिया जाएगा जिनका चयन पहले किया जा चुका है।

No comments:

Post a Comment