Tuesday, February 23, 2010

त्रुटिविहीन मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पांच मई को : डीएम

निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गये विशेष पर्यवेक्षक एस.के. वर्मा ने 22 फरवरी को जिला पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में मतदाता पहचान पत्र एंव त्रुटिविहीन मतदाता सूची के संबंध में जिले में अबतक हुई प्रगति की विधिवत समीक्षा की, पदाधिकारियों एवं राजनीतिक दलों के नेताओं से बात की एवं आवश्यक निर्देश जारी किये। इस संबंध में पत्रकारों ने जब उनसे जानकारी मांगी तो उन्होंने बताया कि मैं जानकारी देने के लिए अधिकृत नहीं, जानकारी देंगे जिला पदाधिकारी। मै पर्यवेक्षण हेतु आया हूं, मैने अबतक हुए कार्यो का पर्यवेक्षण किया है। बाद में पूछे जाने पर जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने पत्रकारों को बताया कि पर्यवेक्षक के साथ सार्थक बैठक हुई जिसमें मतदाता पहचान पत्र के साथ साथ फोटो युक्त मतदाता सूची को पूर्णत: त्रुटिविहीन बनाने पर बल दिया गया तथा निर्णय लिया गया कि युद्धस्तर पर कार्य हो जिससे किसी भी मतदाता को शिकायत का मौका न मिले और उनके पास जो मतदाता पहचान पत्र हो वह पूर्णत: त्रुटिविहीन पहचान पत्र हो।

No comments:

Post a Comment